कोल इंडिया द्वारा गैर अधिकारी से अधिकारी कैडर स्कीम संशोधन के प्रस्ताव का AIDEAOA ने किया विरोध

कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा 6 मई 2021 को पत्र जारी कर गैर अधिकारी से अधिकारी वर्ग में पदोन्नति कैडर स्कीम में संशोधन करते हुए बदलाव करने से संबंधित प्रस्ताव आदेश जारी किया है। कोल इंडिया द्वारा जारी इस प्रस्ताव का कोरबा क्षेत्र के माइनिंग सुपरवाइजरों ने काफी विरोध प्रकट किया है। “ऑल इंडिया डिप्लोमा इंजीनियरिंग एंड ऑफिशियल एसोसिएशन, कोरबा क्षेत्र के सचिव भरत शरण मिश्रा ने कहा कि कोल इंडिया द्वारा माइनिंग सुपरवाइजरों की गैर अधिकारी से अधिकारी वर्ग में पदोन्नति से संदर्भित जो कैडर स्कीम में कोल इंडिया द्वारा जो संशोधन किया जा रहा है। वह पूर्णतः नियम विरुद्ध है तथा जायज नहीं है। इसमें कई प्रकार से खामियां हैं ।इससे कोल इंडिया के माइनिंग सरदार एवं ओवरमैन को अधिकारी वर्ग में पदोन्नति के विषय पर गहरी साजिश रचते हुए उनकी भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास किया जा रहा है। कोल इंडिया द्वारा यह प्रस्ताव यदि पारित कर दिया जाता है तो भविष्य में माइनिंग सुपरवाइजर की पदोन्नति अधिकारी वर्ग में नहीं के बराबर मिलेगी। और अधिकारी बनने की सभी संभावनाएं लगभग समाप्त हो जाएगी। श्री मिश्रा ने कहा कि यदि कोल इंडिया प्रबंधन द्वारा पूर्व की भांति पदोन्नति स्किम को यदि यथावत नहीं रखा जाएगा तो “ऑल इंडिया डिप्लोमा इंजीनियरिंग एंड ऑफिशियल एसोसिएशन”कोरबा क्षेत्र के पदाधिकारियों द्वारा प्रबंधन के खिलाफ आंदोलनात्मक कदम उठाने को बाध्य होना पड़ेगा। जिसके लिए हम सभी तैयार हैं।