चैंपियंस ट्रॉफी 2025: टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए करना ही पड़ेगा पाकिस्तान का दौरा? रिपोर्ट ने चौंकाया

नई दिल्ली,29 मई 2024: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर लटकी तलवार हटने का नाम नहीं ले रही है. टूर्नामेंट की मेज़बानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन अगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस बात को ध्यान में रखते हुए टूर्नामेंट की तैयारी कर रहा है कि टीम इंडिया उनकी मेज़बानी में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आएगी l

इस महीने की शुरुआत में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का पाकिस्तान जाना सरकार फैसले पर निर्भर करेगा. हालांकि इसके बावजूद पाकिस्तान किसी भी तरह के प्लान ‘बी’ की तरफ नहीं देख रहा है l

जैसे 2023 में खेला गया एशिया कप हाइब्रिड मॉडल में हुआ था, पाकिस्तान उस तरह का कोई प्लान नहीं बना रहा है. बता दें कि एशिया कप 2023 की मेज़बानी भी पाकिस्तान के पास थी, लेकिन टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था. टीम इंडिया के इंकार के बाद एशिया कप को हाइब्रिड मॉडल के तहत करवाया गया था. भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के सभी मैच श्रीलंका की मेज़बानी में खेले थे. इसके अलावा एशिया कप के नॉकआउट मैच भी श्रीलंका में ही खेले गए थे l

लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट की एक ताज़ा रिपोर्ट की माने तो पाकिस्तान बोर्ड किसी भी तरह के प्लान ‘बी’ की तैयार नहीं कर रहा है. पाकिस्तान बोर्ड इसी बात की उम्मीद लगाए हुए है कि टीम इंडिया टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी. पाक बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल को अपनाने से इनकार कर दिया है l

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि पाकिस्तान बोर्ड किसी दूसरे देश के साथ हाइब्रिड मॉडल को लेकर भी बात नहीं कर रहा है, जिससे भारतीय टीम कहीं और टूर्नामेंट के मैच खेल सके, जैसे एशिया कप 2023 में हुआ था. पाकिस्तान की तैयारी के मुताबिक टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले लाहौर में खेलने हैं l

अभी इसको लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगी या फिर हाइब्रिड मॉडल अपनाया जाएगा l