T20 वर्ल्ड कप में पहली बार हिस्सा लेंगी ये 3 टीमें

नई दिल्ली, 29 मई 2024। आगामी टी20 वर्ल्ड कप का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि इस बार टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। ऐसा पहली हो रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में इतनी टीमें भाग ले रही हों। 20 में से 3 टीमें ऐसी हैं, जो पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगी। इनमें से दो टीमें भारतीय टीम के ग्रुप में शामिल है और टीम इंडिया से उनका मुकाबला होना तय है।

युगांडा की टीम ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है। टीम ने रवांडा को 9 विकेट से हराया था और युगांडा ने टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका क्वालीफायर में टॉप-2 स्थानों पर जगह बनाई थी। इसी वजह से युगांडा टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही है।

अमेरिका ने किया क्वालीफाई

कनाडा की टीम ने भी पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुई नजर आएगी। कनाडा ने अमेरिका रीजन क्वालीफायर के आखिरी मैच में बरमूडा को 39 रनों से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई किया था। दूसरी तरफ अमेरिका की टीम ने मेजबान होने के नाते ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है। अमेरिका की टीम भी पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]