बेमेतरा, 28 मई । पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड कंपनी के बोरसी प्लांट में हुए भीषण ब्लास्ट में अब तक एफ आई आर दर्ज नहीं किए जाने के संबंध में जिला कलेक्टर बेमेतरा एवं पुलिस अधीक्षक बेमेतरा के नाम ज्ञापन दिया है ।
जिसमें उन्होंने मांग की है कि स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड कंपनी में हुए भीषण ब्लास्ट को हुए अब तक 72 घंटे हो चुके हैं किंतु अब तक इस मामले में कंपनी संचालक एवं संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई है जो मामले को शासन प्रशासन द्वारा दबाने की कोशिश नजर आ रही है साथ ही साथ मानवता को तार तार करते हुए अब तक शासन प्रशासन द्वारा घटना में शामिल मजदूर और कर्मचारियों की निश्चित जानकारी भी सार्वजनिक नहीं की गई है जबकि परिजन पिछले तीन दिनों से भूखे प्यासे फैक्ट्री के सामने इस आस में बैठे हुए हैं कि उनके परिजनों के बारे में शासन प्रशासन द्वारा कोई जानकारी दी जाएगी कि वह जीवित है अथवा नहीं किंतु अब तक किसी भी प्रकार से उन्हें जानकारी नहीं दी गई है।
इस मामले में कंपनी के प्रबंध संचालकों को बचाने का प्रयास प्रतीत होता है साथ ही अब तक राज्य शासन के द्वारा पीड़ित पक्षो को 50 लाख रुपए का मुआवजा राशि और सरकारी नौकरी दिए जाने की घोषणा ना किया जाना भी राज्य सरकार की मशा को दर्शाता है इतने गंभीर मामले में भी किस तरह चुप्पी साधे बैठे हुई है पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने सौंप गए ज्ञापन में लिखा है कि अपराधियों पर प्रकरण दर्ज न किए जाने की स्थिति में जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा आंदोलन करने को विवश होगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी इस अवसर पर सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी बेमेतरा,ललित विश्वकर्मा जिला महामंत्री, रवि परगनिया अध्यक्ष जिला किसान कांग्रेस, मनोज शर्मा पार्षद, सनतधार दीवान पूर्व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा, देवशरण गोसाई उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]