फ्रेंच ओपन 2024: राफेल नडाल पहले ही राउंड में हारकर बाहर, एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने सीधे सेटों में दी मात

नईदिल्ली, 28 मई 2024: राफेल नडाल को लाल बजरी पर हराना लगभग नामुमकिन माना जाता है लेकिन सोमवार को ये खिलाड़ी पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गया. राफेल नडाल को एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने हरा दिया. एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने नडाल को सीधे सेटों में 6-3, 7-6 और 6-3 से हरा दिया. 14 बार के चैंपियन नडाल का ये लाल बजरी पर आखिरी मैच माना जा रहा है l

22 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नडाल 3 जून को 38 साल के होने वाले हैं. वो पिछले साल से ही ग्लूट्स और पेट की चोटों से जूझ रहे हैं. उनकी रैंकिंग लगातार गिरती जा रही है और इस बार फ्रेंच ओपन में उनके पहले ही दौर में हार उनके करियर का अंत हो सकती है. नडाल ने संकेत भी दिया था कि 2024 उनका आखिरी सीजन होगा लेकिन उन्होंने शनिवार को कहा था कि उन्हें 100 फीसदी यकीन नहीं है कि वह फ्रेंच ओपन में दोबारा नहीं खेलेंगे . उन्होंने सोमवार को हारने के बाद भी यही बात दोहराई .नडाल अपने करियर में पहली बार चौथे दौर से पहले बाहर हुए हैं. इस साल वो 8 ही मैच जीते और 7 में उन्हें हार मिली है l

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]