कोरबा, 26 मई । स्वामी आत्मानंद विद्यालय जमनीपाली में विगत सप्ताह समर कैम्प का सफल आयोजन किया गया। प्राचार्य अभिमन्यु साहू के मार्गदर्शन में छात्रों की प्रतिभा के विकास हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस कैम्प में विद्यालय के 30 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
राज्य शासन के निर्देशानुसार विभिन्न शासकीय शालाओं में समर कैम्प का आयोजन कर छात्रों को जीवन में लाभदायक विभिन्न कलाओं से अवगत कराया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वामी आत्मानंद विद्यालय जमनीपाली में 5 दिवसीय समर कैम्प का आयोजन किया गया।
कैम्प के दौरान विद्यालय के शिक्षकों द्वारा छात्रों को जुम्बा, योग, टाई एंड डाई, एवं फ़ायरलेस कुकिंग का प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही डॉ रामेश्वरी कुर्रे को आमंत्रित कर छात्रों को फर्स्ट एड की जानकारी भी प्रदान की गई, तथा उनकी स्वास्थ्य एवं चिकित्सा संबंधी जिज्ञासाओं का निवारण किया गया। विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा कैम्प में योगदान दिया गया। छात्रों एवं पालकों द्वारा कैम्प की गतिविधियों के प्रति संतोष एवं हर्ष व्यक्त किया गया।
[metaslider id="347522"]