KORBA ब्रेकिंग: कटघोरा वन मंडल की ऐतमा वन परिक्षेत्र के ग्राम कोनकोना में देखा गया तेंदुआ, मचा हड़कंप

कोरबा, 26 मई । जिले के कटघोरा वन मंडल की ऐतमा वन परिक्षेत्र के ग्राम कोनकोना में देखा गया तेंदुआ खेत पर टहलते और आराम करते नजर आया। तेंदुआ देखे जाने के बाद ग्रामीणों और वन विभाग में मचा हड़कप।

कुछ दिन पहले चैतमा वन परिक्षेत्र के राह में तेंदुए की हत्या के बाद थी अलर्ट तेंदुए पर नजर रखे जाने लागये गए थे कैमरे।

घटना की सूचना पर वन विभग की टीम मौके पर डीएफओ कुमार निशांत ने खुद संभाला मोर्चा

घण्टो मशक्कत के बाद रेस्कयू ओप्रेअतिओं सफल रहा तेंदुए को पकड़ने बिलासपुर के कानन पेंडारी से बुलाई गई थी टीम

पशु चिकित्सक को भी बुलाया गया मौके पर जहां तेंदुए को भीषण गर्मी हीट स्ट्रोक के चलते बीमार होना बताया गया

कटघोरा डीएफओ निशांत कुमार ने बताया कि सुबह 9:00 बजे से सूचना ग्रामीणों के द्वारा मिली जहां मौके पर पहुंच बिलासपुर से टीम बुलाकर तेंदुए को पकड़ा गया है जहां उच्च अधिकारी को निर्देश पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]