शाला त्यागी बच्चों को शिक्षा से जोड़ने ड्रॉपआउट मुक्त पंचायत अभियान शुरू

0.युवोदय कोंडानार के स्वयंसेवक के साथ की गई ऑनलाइन मीटिंग

कोण्डागांव, 24 मई 2024। कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार शाला त्यागी बच्चों को फिर से शिक्षा से जोड़ने के लिए ड्रॉपआउट मुक्त पंचायत अभियान प्रारम्भ किया गया है। इसके तहत युवोदय कोंडानार चौम्पस के स्वयंसेवकों के द्वारा घर घर जाकर 6 से 18 वर्ष उम्र के शाला त्यागी बच्चों को वापिस शिक्षा से जोड़ने हेतु प्रेरणा प्रदान की जा रही है। इसके लिए बच्चों के परिजनों से चर्चा करने के साथ बच्चों से भी चर्चा करते हुए शाला त्याग के कारणों का पता लगाते हुए उनका निराकरण कर बच्चों को अगले शिक्षण सत्र में स्कूलों से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।

इसके लिए युवोदय कोंडानार चौम्पस के स्वयंसेवकों के साथ ऑनलाइन मीटिंग की। जिसमें अभियान से संबंधित जानकारी उनके साथ साझा की गई एवं उनके साथ डाटा कलेक्शन फॉरमैट भी साझा किया गया एवं अभियान के संबंध उद्देश्य साझा किया गया। इसके साथ ही शाला त्यागी बच्चों की जानकारी गूगल फॉर्म में भर कर जानकारी एकत्र की जा रही है। इस मीटिंग में जिला प्रोग्राम यूनिट से अजीत राणा, अभिनय रात्रे एवं पीरामल फाउंडेशन से प्रदीप कुमार राव, सुरज झरिया एवं यूनिसेफ से सभी ब्लॉक समन्वयक उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]