Pune Hit And Run Case: वेदांत अग्रवाल की जमानत खारिज, आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा जाएगा

Pune Hit And Run Case: पुणे में हुए हिट एंड रन मामले में बाल अधिकार न्यायलय ने बड़ा फैसला सुनाया है. नाबालिग आरोपी को अब बाल सुधार गृह भेजा जाएगा. बीते शनिवार रात पुणे शहर में भयानक दुर्घटना हुई थी. इस हादसे में एक लग्जरी कार पोर्शे ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी थी. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी. इस कार को एक नाबालिग लड़का चला रहा था.

अब इस मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. पुणे पुलिस ने आरोपी के पिता बिल्डर विशाल अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पिता को महाराष्ट्र के संभाजीनगर जिले से गिरफ्तार किया गया है. आज पुलिस जब आरोपी पिता को कोर्ट लेकर जा रही थी ,  तो लोगों ने काफी विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस वैन पर स्याही भी फेकी थी. 

नाबालिग को छोड़ने के बाद इस फैसले का काफी विरोध हुआ था.जिसके कारण राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुलिस को कार्रवाई करने के सख्त आदेश दिए गए थे. बाल अधिकार न्यायलय के इस फैसले के बाद अब निश्चित ही मृतकों के परिजनों को थोड़ी राहत मिलेगी.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]