नईदिल्ली, 22 मई 2024 : भारत और पाकिस्तान, 2 ऐसे देश जिनकी क्रिकेट मैदान में भिड़ंत पूरी दुनिया को हिलाकर रख देती है. भारत-पाक मैच के दौरान स्टेडियम खचाखच भरा होता है और टीवी पर लाइव दर्शकों की संख्या करोड़ों में होती है. ये दोनों टीमें पिछले करीब डेढ़ दशक में केवल आईसीसी टूर्नामेंट्स में ही आमने-सामने आई हैं. उनके बीच कोई आखिरी सीरीज 2007-2008 के समय में खेली गई थी. अक्सर भारतीय खिलाड़ी दोनों देशों के बीच कोई सीरीज होने के सवाल से बचते हुए नजर आते हैं. मगर कुछ समय पहले भारत के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने भारत-पाक सीरीज को लेकर चुप्पी तोड़ी थी l
रोहित शर्मा का कहना था कि सीरीज और मैचों के फैसले क्रिकेट बोर्ड के हाथों में होते हैं. रोहित ने बताया कि कोई सीरीज तय करना उनका या अन्य खिलाड़ियों का काम नहीं है, उनके लिए जो टूर्नामेंट तय किया जाता है, वो उसे खेलने वहां पहुंच जाते हैं. भारतीय कप्तान ने कहा कि यदि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अनुमति देता है तो उन्हें पाकिस्तान में जाकर क्रिकेट खेलने में कोई समस्या नहीं है l
याद दिला दें कि एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान ने की थी, लेकिन BCCI ने एशिया कप के लिए अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इंकार कर दिया था. ऐसे में भारतीय टीम के मैच श्रीलंका में करवाए गए, वहीं बाकी टीमों के मुकाबले पाकिस्तान में ही हुए थे. एशिया कप के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया था. इसके अलावा 2025 चैंपियंस ट्रॉफी भी पाकिस्तान में होनी है, लेकिन अभी तक कुछ तय नहीं है कि भारत अपने मैच खेलने पाकिस्तान जाएगा या नहीं l
वर्ल्ड कप में होगी अगली भिड़ंत
भारत और पाकिस्तान की अगली भिड़ंत टी20 वर्ल्ड कप 2024 में होगी. टी20 क्रिकेट का यह महासमर वेस्टइंडीज और यूएसए में 1 जून से शुरू होने वाला है. भारतीय और पाकिस्तानी टीम को ग्रुप ए में रखा गया है और दोनों चिर प्रतिद्वंदियों की टक्कर 9 जून को न्यूयॉर्क में स्थित नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगी. टी20 वर्ल्ड कप में आज तक भारत और पाकिस्तान 7 बार आमने-सामने आए हैं, जिनमें से पाक टीम केवल एक बार विजयी रही है l
[metaslider id="347522"]