Janjgir कलेक्टोरेट सहित जिले के विभिन्न कार्यालयों में आतंकवाद विरोधी दिवस पर दिलाई गई शपथ

जांजगीर-चांपा 21 मई 2024/ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर प्रत्येक वर्ष 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में आज कलेक्टोरेट कार्यालय सहित जिले के विभिन्न कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास बनाए रखने की शपथ दिलाई।

शपथ में यह संकल्प लिया गया कि हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं और हम निष्ठापूर्वक सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली एवं विघटनकारी शक्तियों से लडने की शपथ लेते हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]