Vedant Samachar

ENG vs AFG: अफगानिस्तान ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग सी

Vedant Samachar
2 Min Read

नई दिल्ली,24फ़रवरी2025 : चैंपियंस ट्रॉफी के अपने दूसरे मैच में इंग्लैंड और अफगानिस्तान आमने-सामने हैं. इससे पहले इंग्लैंड को अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा. वहीं अफगानिस्तान की टीम को साउथ अफ्रीका ने हराया. लाहौर में हो रहा मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो जैसा है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 8वां मैच इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीमों के बीच लाहौर में है. दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला करो या मरो जैसा है. मतलब ये कि यहां हारने वाले को मिलेगा घर जाने का टिकट और जो टीम इस मैच में जीतेगी, उसकी उम्मीदें टूर्नामेंट में बनी रहेगी. इंग्लैंड और अफगानिस्तान दोनों को अपने पहले मैच में हार मिली थी. इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया ने हराया था, जबकि अफगानिस्तान को साउथ साउथ अफ्रीका से हार मिली थी.

ये भी पढ़ें : म्यूजिकल फाउंटेन के सामान चोरों के हवाले, शारदा विहार पार्क हुआ समस्याग्रस्त

अफगानिस्तान की प्लेइंग XI: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हस्मतुल्लाह शाहीदी (कप्तान), अजमुतुल्लाह, ओमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नईब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूखी

इंग्लैंड की प्लेइंग XI: बेन डकेट, फिल सॉल्ट, जेमी स्मिथ, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लायम लिविंग्स्टन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड, जेमी ओवर्टन

इंग्लैंड ने इंजर्ड ब्रायडन कार्स की जगह जेमी ओवर्टन को खिलाया है.

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उसकी टीम में कोई बदलाव नहीं है.

इंग्लैंड और अफगानिस्तान चौथी बार वनडे में आमने-सामने. पिछले 3 मौकों में 2-1 से इंग्लैंड आगे.

थोड़ी देर में होगा टॉस, लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम पर मुकाबला

Share This Article