KORBA:म्यूजिकल फाउंटेन के सामान चोरों के हवाले, शारदा विहार पार्क हुआ समस्याग्रस्त

मनोरंजन के दूसरे साधनों का भी बुरा हाल

कोरबा,24फ़रवरी2025 (वेदांत समाचार)। शारदा विहार वोलोनी में शिव मंदिर के पास स्थित सार्वजनिक पर्क की स्थिति बदहाल है। म्यूजि़कल फाउन्टेन बेकाम है तो मनोरंजन के सामान गायब।नगर पालिका निगम की ओर से पिछले वर्षों में शारदा विहार रेजिडेंशियल कॉलोनी के अंतर्गत इस उद्यान का निर्माण कराया गया था। 30 लख रुपए की राशि इस काम पर खर्च की गई थी और कई प्रकार के संसाधन उपलब्ध कराए गए थे ताकि जनता को फायदा हो। पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन के साथ बच्चों और अन्य लोगों की मनोरंजन के लिए झूले समेत कई संसाधन की व्यवस्था की गई। गुणवत्ता की कमी से बहुत सारे सामान काफी जल्द खराब हो गई जबकि दूसरे सामानों को चोरों ने पर कर दिया। दूसरी बार पार्क को पानी उपलब्ध कराने के लिए बोरवेल का केबल चोरों की भेंट करने के कारण इसकी उपयोगिता साबित नहीं हो सकती। वर्तमान में पार्क में हर तरफ बदहाली नजर आ रही है और ऐसे में लोगों को कुछ घंटे बिताने के लिए एक जो विकल्प दिया गया था शून्य साबित हो रहा है। लोगों की वजह से म्युनिसिपल कॉरपोरेशन से मांग की जा रही है कि शारदा विहार के पार्क को बेहतर करने के लिए आवश्यक कोशिश की जाए। लोगों का कहना है कि नगर निगम के संपन्न हुए चुनाव में ऐसे कई मामले प्रभावी रहे और इस वजह से पूर्व पार्षद की आफत हुई।