अवैध खनन पर खनिज विभाग की कार्रवाई, एक हाइवा एवं 2 जेसीबी किया जब्त

खैरागढ़, 21 मई। कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा के निर्देशन में खनिज विभाग की टीम द्वारा अवैध उत्खनन एवं परिवहन के मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। जालबांधा और पाण्डुका क्षेत्र में दबिश देकर सोमवार को विभागीय कार्रवाई में 2 प्रकरण दर्ज किए हैं। इन मामलों में खनिज उत्खनन कर रहे 2 जेसीबी सहित परिवहन में लगे एक हाइवा को जब्त किया गया है। मामले खनिज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर वाहनों को सम्बंधित क्षेत्र के थानों के सुपुर्द कर दिया गया है।

खनिज अधिकारी बबलू पांडे ने बताया कि जालबांधा क्षेत्र में अवैध उत्खनन में लगे वाहन सीजी 08 ऐजे 9270, जेसीबी सीजी 08 ऐवाय 9543 और पाण्डुका क्षेत्र से जेसीबी सीजी 04 PD 2541 की जब्ती बनाई है। गौरतलब है कि जिले में रेत एवं अन्य खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के प्रकरणों में प्रभावी रोकथाम हेतु खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम 1957 के तहत प्रावधान किए गए है। जिसमें खान और खनिज (विकास और विनियम) अधिनियम 1957 की धारा 4 (1) एवं धारा 4 (1 क) अनुसार इस अधिनियम और उसके अधीन बनाए गए नियमों के उपबंधों के अनुसार अन्यथा कोई व्यक्ति किसी खनिज का उत्खनन परिवहन तथा भंडारण नहीं करेगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]