नईदिल्ली, 20 मई 2024: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ना केवल अपनी प्रोफेशनल लाइफ बल्कि तमाम मुद्दों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। आज यानी 20 मई को देश के 8 राज्यों में मतदान हो रहे हैं। ऐसे में अक्षय कुमार ने पहली बार वोट डाला और साथ ही उन्होंने लोगों से वोट डालने की अपील भी की।
अक्षय कुमार अब भले ही पूरी तरह से भारतीय हैं। लेकिन एक वक्त था जब उन्हें भारत का नागरिक ना होने पर काफी ट्रोल किया जाता था। बता दें कि एक वक्त था जब अक्षय कुमार के पास कनाडा की नागरिकता थी। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर किस वजह से एक्टर को ये फैसला लेना पड़ा।
दरअसल, अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि आखिर उन्हें किस वजह से कनाडा की नागरिकता लेनी पड़ी थी। एक्टर ने कहा था कि, 90 के दशक में एक वक़्त ऐसा भी आया जब उनका करियर बुरे दौर से गुजर रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर की लगातार 15 फिल्में फ्लॉप हो गई थीं। इन हालातों में उन्होंने कनाडा़ का नागरिक बनने का फैसला किया।
बता दें कि, फिल्मों को सफलता ना मिलने की वजह से अक्षय कुमार ने कनाडा शिफ्ट होने का मन बना लिया था। लेकिन कुछ समय बाद जब उन्होंने देखा कि उनकी फिल्मों को वापस पसंद किया जाने लगा है तो एक्टर ने वापस भारत रहने का फैसला किया। लेकिन उनके पास लंबे समय तक कनाडा की नागरिकता रही।
कनाडा की नागरिकता होने की वजह से अक्षय कुमार को लंबे समय तक सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। यहां तक कि इसे लेकर काफी नकारात्मकता भी फैलाई गई। साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान अक्षय कुमार वोट नहीं डाल पाए जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा था। इन सबसे परेशान होकर अक्षय कुमार ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी डाला।
अक्षय कुमार ने अपने पोस्ट के जरिए बताया था कि उनके पास भले ही कनाडा का नागरिकता है लेकिन वह लंबे समय से भारत में रहकर भी सारे टैक्स देते हैं। उनकी नागरिकता को लेकर लोग फिजूल में इसे राजनीतिक मुद्दा बनाए जा रहे हैं। खैर ये मुद्दा तब खत्म हुआ जब अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए अपने भारतीय होने का ऐलान किया था। एक्टर ने अपनी नागरिकता का सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर शेयर कर खुद इस बात की जानकारी दी थी।
[metaslider id="347522"]