OMG! जिप लाइनिंग करने पहुंची महिला की मौत, लटकते ही टूट गया तार

कर्नाटक के रामनगर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां जिप लाइनिंग करते समय तार टूटने की वजह से एक महिला की मौत हो गई. महिला अपने दोस्तों के साथ जंगल ट्रेल्स रिजॉर्ट में गई थी, जहां जिप लाइनिंग करते समय यह हादसा हुआ है. फिलहाल पुलिस की टीम ने इस मामले में रिजॉर्ट के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

मामला जिले के हारोहल्ली में जंगल ट्रेल्स रिजॉर्ट का है.35 साल की रंजनी अपने दोस्तों के साथ इस रिजॉर्ट में पहुंची थी. इस दौरान उसके साथ करीब 18 दोस्त मौजूद थे.घटना 19 मई की बताई जा रही है. ये सभी दोस्त जिप लाइनिंग एडवेंचर का मजा लेना चाहते थे.

ऐसे हुआ हादसा

इनमें रंजनी भी जिप लाइनिंग में बैठने के लिए काफी उत्साहित थी. इस दौरान रजनी जिप लाइनिंग पर बैठ गई, जहां उसे एक छोर से दूसरे छोर पहुंचाने के लिए तार से कस के बांध दिया गया. लेकिन जैसे ही रजनी बीच में पहुंची जिप लाइनिंग में लगा तार अचानक टूट गया. इस वजह से रजनी बीच आसमान में भरी ऊंचाई से गिर गई. ऊंचाई से गिरने की वजह से रजनी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया,जिसके बाद वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया.रजनी के दोस्त यह मंजर देख चीखने-चिल्लाने लगे. जैसे ही जानकारी रिजॉर्ट के मैनेजर को दी गई तो वह मौके पर पहुंच गए.

वहीं, पुलिस को कॉल कर मामले की जानकारी दी गई, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतक महिला के शव को बरामद किया. इस दौरान पुलिस ने रिजॉर्ट के स्टाफ समेत कई लोगों से पूछताछ की. इसके बाद पुलिस की टीम ने रिसॉर्ट के मालिक और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में हारोहल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस की टीम मामले में आगे की जांच में जुटी है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]