Hair Tips : इसका उपयोग करने से फ्रिजी और दोमुंहे बालों से मिलेगी राहत, इस तरह करें इस्तेमाल…

फ्रिजी बालों को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है. वहीं इस मौसम में धूल-मिट्टी, प्रदूषण और धूप के चलते बाल डैमेज और ड्राई होने लगतs हैं. ऐसे में लोग इन्हें सही करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. कुछ को स्मूथनिंग और कई तरह के हेयर ट्रीटमेंट करवाते हैं. लेकिन ये सिर्फ कुछ समय तक के लिए ही रहता है. कुछ महीने बाद आपके बाल वापिस पहले की तरह ड्राई होने लगते हैं. साथ ही इस प्रक्रिया में कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल होता है, जिसमें की तरह के केमिकल मौजूद होते हैं जिनकी वजह से हमारे बालों को और ज्यादा नुकसान पहुंच सकता है.

जो लोग बालों को नेचुरल तरह से सॉफ्ट और शाइनी बनाना चाहते हैं वो कई तरह के घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं. अगर किसी तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स के कारण बाल डैमेज नहीं हो रहे हैं तो ऐसे में घर पर मौजूद कुछ चीजें भी असरदार साबित हो सकती हैं. जिसमें से एक मलाई भी है.

दूध की तरह ही मलाई भी प्रोटीन से भरपूर होती हैं.क्योकि बालों को प्रोटीन की जरूर होती है,ऐसे में मलाई लगाने से उन्हें सही मात्रा में प्रोटीन मिल सकता है.इससे बालों का रूखापन दूर होता है और उनसे शाइन और सॉफ्टनेस आती है.साथ ही बालों में मलाई लगाने से डैंड्रफ और दोमुंहे बालों की समस्या को कम करने में मदद मिल सकती है.

केला और मलाई
केला और मलाई का हेयर मास्क बनाकर लगाने से फिजी बालों की समस्या से राहत और उन्हें मजबूत करने में मदद मिल सकती है.इसे बनाने के लिए एक पका हुआ केला लें और उसे अच्छी तरह से मैश कर लें.अब इसमें दूध और मलाई डालकर अच्छे से एक स्मूथ पेस्ट तैयार होने तक मिलाएं.अब इस पेस्ट को20से30मिनट तक अपने बालों पर लगाएं.बाद में शैंपू करें.हफ्ते में एक या दो बार इस मास्क का इस्तेमाल करें.कुछ समय बाद आपको असर नजर आ सकता है.

मलाई और शहद
शहद और मलाई बालों को डीप कंडीशनर करते हैं. इससे रूखे और डैमेज बालों के लिए इसका मास्क फायदेमंद साबित हो सकता है. इस पेस्ट को बनाने के लिए तीन से चार चम्मच मलाई लें और इसे अच्छे से फेंट लें और इसमें दो चम्मच शहद को अच्छी तरह से मिलाएं. इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं और 20 से 25 मिनट बाद शैंपू कर लें.

मलाई और अंडा
प्रोटीन से भरपूर अंडा बालों को मजबूत करने में फायदे साबित हो सकता है. साथ ही इसमें मलाई मिलाकर लगाने ये पेस्ट बालों को सॉफ्ट बनाने में मददगार साबित हो सकता है. इसे बनाने के लिए अंडे को तोड़कर उसका व्हाइट एग निकालकर उसे अच्छे से फेंट लें. इसके बाद इसमें मलाई और आप चाहें तो विटामिन ई का कैप्सूल भी मिक्स कर सकते हैं. अंडे और मलाई को मिलाकर एक स्मूथ पेस्ट तैयार कर बालों पर 20 से 30 मिनट तक लगाए रखने के बाद शैंपू से हेयर वॉश करें.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]