मेट्रो में लिखकर दी गई केजरीवाल को धमकी, AAP ने बताई BJP की साजिश

आम आदमी पार्टी ने सोमवार को बड़ा दावा करते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दी गई है. पार्टी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को कुछ भी होता है तो इसके लिए सीधे तौर पर बीजेपी जिम्मेदार होगी. पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अरविंद केजरीवाल जी जब से जेल से बाहर आए हैं तब से बीजेपी बौखलाई हुई है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी अब अरविंद केजरीवाल जी के ऊपर जानलेवा हमला करने की साजिश रच रही है. इस साजिश का संचालन सीधे पीएमओ से हो रहा है. राजीव चौक और पटेल नगर मेट्रो स्टेशन पर केजरीवाल जी पर हमले की धमकी लिखी गई है. संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पर ऐसे हमले की साजिश है, जिसमें उनकी जान भी जा सकती है. पटेल नगर, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर लिखकर धमकी दी जा रही है.

केजरीवाल के खिलाफ किसी भी हद तक जा सकती BJP

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा अरविंद केजरीवाल से इतनी नफरत करती है कि वो अरविंद केजरीवाल के खिलाफ किसी भी हद तक जा सकती है. मैं चुनाव आयोग, शासन और प्रशासन सबको बताना चाहते हैं कि अगर अरविंद केजरीवाल को कुछ भी होता है तो उसके लिए भाजपा और प्रधानमंत्री कार्यालय जिम्मेदार होंगे. जेल में भी 23 दिनों तक इंसुलिन नहीं दी गई.

केजरीवाल को कुछ भी होता है तो BJP जिम्मेदार होगी

उन्होंने कहा कि तीन बार के निर्वाचित मुख्यमंत्री को खुले में धमकी दी जा रही है. आम आदमी पार्टी के सभी नेता, विधायक, सांसद चुनाव आयोग को पत्र भी लिख रहे हैं. अगर अरविंद केजरीवाल को कुछ भी होता है तो भाजपा जिम्मेदार होगी. 19 मई को हमला करने और मारने की धमकी दी गई है. ये भाजपा की ही भाषा है. चुनाव आयोग तत्काल इसपर तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करे.

19 मई को मेट्रो के अंदर लिखी गई हैं धमकियां

डीसीपी मेट्रो के मुताबिक, कल यानी 19 तारीख को ये धमकियां मेट्रो के अंदर लिखी गई है. जांच की जा रही है ये किसने लिखा. मेट्रो के अंदर सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है. पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के होडिंग पर भी आपत्तिजनक कोटेशन लिखा गया है. दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

आतिशी ने दिल्ली पुलिस पर उठाए सवाल

वहीं, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि राजीव चौक, पटेल नगर मेट्रो स्टेशन और कई मेट्रो ट्रेन के अंदर जी को जान से मारने की धमकी लिखी गई है. ये सभी मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से CCTV कैमरे की निगरानी में हैं. यहां पुलिस और CISF के सुरक्षाकर्मी 24 घंटे मौजूद रहते हैं. इसके बावजूद एक शख्स यहां धमकी लिखकर चला जाता है और अब उसे कोई ढूंढ भी नहीं रहा है.

इस व्यक्ति ने सभी धमकियां अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट भी की हैं. अब कहां गई दिल्ली पुलिस और उनका साइबर सेल? मुख्यमंत्री को खुलेआम धमकियाँ दी जा रही हैं और कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. यही दिल्ली पुलिस स्वाति मालीवाल के फर्जी आरोपों पर सुपर एक्टिव हो जाती है और अब कुछ नहीं कर रही है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]