मुंबई, 20 मई 2024। राजकुमार राव की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘श्रीकांत’ को बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक रेस्पॉन्स मिला है। वहीं क्रिटिक्स की ओर से भी फिल्म को सराहा गया है। इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। शुरुआत में फिल्म की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर अच्छी थी, लेकिन अब कमाई धीमी हो रही है। हालांकि फिर भी यह फिल्म मजबूती से अपनी पकड़ बनाए हुए है। इसकी एक वजह यह भी है कि अभी कोई बड़ी हिंदी फिल्म थिएटर्स में रिलीज नहीं हुई है। ‘श्रीकांत’ का नौवें दिन का कलेक्शन भी आ चुका है।
तुषार हीरानंदानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने पहले वीकेंड पर तो खूब नोट छापे थे। लेकिन अब जिस हिसाब से फिल्म की चाल है तो ऐसा लग रहा है कि यह शायद ही अपना बजट निकाल पाए। ‘श्रीकांत’ की अब तक कुल कमाई 22.10 करोड़ रुपये हो गई है।
‘श्रीकांत’ ने पहले दिन 2.25 करोड़, दूसरे दिन 4.2 करोड़, तीसरे दिन 5.25 करोड़, चौथे दिन 1.65 करोड़, पांचवें दिन 1.6 करोड़, छठे दिन 1.5 करोड़, सातवें दिन 1.4 करोड़ इसके बाद पहले हफ्ते का कलेक्शन 17.85 करोड़ रहा था. श्रीकांत का बजट 40 करोड़ रुपये है और इसे देशभर में करीब 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था।
[metaslider id="347522"]