0.ऑलराउंडर रैंकिंग में इस नंबर पर पहुंचे
नई दिल्ली, 19 मई 2024। टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ठीक पहले हार्दिक पांड्या को खराब फॉर्म के लिए आड़े हाथों लिया जा रहा था। इस बीच आईसीसी ने लेटेस्ट रैंकिंग जारी की है, जहां टी20 ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और श्रीलंका के वानिंडु हसरंगा संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उन दोनों के अभी 228 अंक हैं. टॉप-10 में हार्दिक पांड्या के रूप में केवल एक भारतीय ऑल-राउंडर मौजूद है, जो 7वें स्थान पर बने हुए हैं। पांड्या के अभी 185 अंक हैं। दूसरी ओर शाकिब और हसरंगा अपने लाजवाब प्रदर्शन के चलते टॉप पर पहुंचे हैं। बल्लेबाजों की बात करें तो भारत के सूर्यकुमार यादव 861 अंकों के साथ अब भी टॉप पर मौजूद हैं। 802 अंकों के साथ इंग्लैंड के फिल साल्ट दूसरे नंबर पर विराजमान हैं।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]