नजर से बचाने के लिए के लिए काजल का टीका तो ज्यादातर लोग लगाते हैं. वहीं भारतीय घरों में बच्चे के जन्म के पांचवें या छठे दिन बच्चों की आंखों में काजल लगाने का ट्रेडिशन लंबे समय से फॉलो किया जा रहा है. अक्सर देखने में आता है कि छोटे बच्चों की आंखों में मोटा-मोटा काजल लगा दिया जाता है. कई लोगों का कहना यह भी होता है कि इससे बच्चों की आंखें बड़ी हो जाती हैं, लेकिन क्या ये वाकई सच है? बच्चों की आंखों में काजल लगाना सही रहता है?
भारतीय घरों में दादी-नानी और माएं बच्चों की आंखों में खूब काजल लगाती हैं और इसे आंखों के लिए फायदेमंद माना जाता रहा है. शायद बचपन में आपकी आंखों में भी काजल लगाया गया हो. फिलहाल डॉक्टर की इस पर अलग राय है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
हमारी आंखों के ऊपरी हिस्से में लेक्रइमल ग्लैंड यानी एक ग्रंथि होती है जिससे आंसू बनते हैं और जब पलक झपकती है तो आंसू कार्निया में फैल जाते हैं और नलिकाओं ‘Tear ducts'(जो आंखों के कोने में मौजूद होती हैं) के द्वारा गुजरते हैं. आंसू हमारी आंखों को ड्राईनेस, गंदगी, धूल, जैसी चीजों से बचाकर हेल्दी रखने में हेल्प करते हैं. बाल और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शीला अगलेचा कहती हैं कि काजल लगाने से आंसू की नली जाम हो सकती है.
https://www.instagram.com/reel/C68KbWhsUJS/?utm_source=ig_web_copy_link
आंखों में संक्रमण का डर
दरअसल काजल काफी चिकना होता है और इस वजह से जब आंखों में काजल लगाया जाता है तो धूल-मिट्टी चिपक सकती है, जिससे आंखों में संक्रमण होने काजल काफी चिकना होता है और इस वजह से आंखों में धूल मिट्टी चिपक सकती है.
क्या काजल से आंखें बड़ी हो जाती हैं
डॉक्टर काजल अगलेचा सोशल मीडिया पर बच्चों के लिए कई हेल्थ टिप्स शेयर करती रहती हैं. एक वीडियो में उन्होंने इस मिथ के बारे में बताया कि काजल लगाने से बच्चों की आंखें बड़ी होती हैं या नहीं. डॉक्टर काजल कहती हैं कि बच्चों की आंखें काजल लगाने से बड़ी नहीं होती है, आंखों का आकार जेनेटिक्स यानी अनुवांशिक होता है.
इन बातों का रखना चाहिए ध्यान
नवजात शिशुओं की आंखों से लेकर त्वचा तक काफी सेंसिटिव होती है, इसलिए न्यू बॉर्न बेबी को काजल लगाने से खासतौर पर बचना चाहिए, क्योंकि इसमें मौजूद केमिकल आदि की वजह से आंखों में संक्रमण हो सकता है. इसके अलावा न्यू बॉर्न बेबी की त्वचा पर किसी भी तरह के अनावश्यक ब्यूटी प्रोडक्ट्स अप्लाई नहीं करने चाहिए.
[metaslider id="347522"]