CG BREAK : शालीमार-एक्सप्रेस AC कोच के B6 बोगी पर गिरा लोहे का खंभा, यात्री का कटा हाथ…रायपुर के पास एसी कोच का विंडो टूटने से नाबालिग की आंख में चोट; कई लोग घायल

रायपुर से गुजरने वाली शालीमार-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है। उरकुरा रेलवे स्टेशन से गुजरते समय इस ट्रेन के एसी कोच पर एक खंभा गिर गया। हादसे में एक युवक का हाथ कट गया है और नाबालिग की आंख पर चोट आई है।

बताया जा रहा है कि कांच और लोहे के टुकड़े की वजह से चोटें आई है। हादसे में कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं। खबर मिलते ही DRM और रेलवे के सीनियर ऑफिसर मौके में पहुंचे। फिलहाल ट्रेन को रवाना कर दिया गया है।

रायपुर और उरकुरा के बीच शालीमार-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस हादसे का शिकार।

रायपुर और उरकुरा के बीच शालीमार-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस हादसे का शिकार।

AC कोच की खिड़की टूटी

मिली जानकारी के मुताबिक शालीमार लोकमान्य तिलक ट्रेन के B6 कोच में उरकुरा स्टेशन से गुजरने के दौरान खंभा गिरा है, जिसके कारण AC कोच की खिड़की टूटी। खिड़की के पास बैठे 3 यात्री घायल हो गए हैं।

रायपुर में हादसे के बाद घायलों को अस्पताल ले जाती पुलिस।

रायपुर में हादसे के बाद घायलों को अस्पताल ले जाती पुलिस।

AC कोच के B6 बोगी पर गिरा खंभा

उरकुरा रेलवे स्टेशन से AC कोच के B6 बोगी पर एक लोहे का खंभा गिर गया। गिरने के बाद खंभा खिड़कियों पर रगड़ाने लग गया, जिससे ट्रेन की 4 खिड़कियां टूटी है। इसमें 3 लोग घायल हुए हैं। तीनों को अस्पताल ले जाया गया है।

खिड़कियों पर कागज का खड्डा लगाया

बताया जा रहा है कि टूटी हुई खिड़कियों पर कागज का खड्डा लगाकर ट्रेन को रवाना किया गया है। इसके साथ ही जो खंभा गिरा है, उसे रेलवे की टीम ने हटा दिया है। इसके साथ ही हादसे की वजह अभी सामने नहीं है।

घायल खतरे से बाहर हैं- PRO शिवप्रसाद

रेलवे के PRO शिवप्रसाद ने बताया कि हादसे में 3 लोगों को चोटें आई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें सभी लोग खतरे से बाहर हैं। रेलवे टीम हादसे को लेकर जांच कर रही है।DRM समेत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

ट्रेन पर इसी खंभे के गिरने के कारण हादसा हुआ है।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]