किसी भी के साथ मारपीट अत्यंत निंदनीय कार्य : रमेश झंकार

नई दिल्ली, 19 मई । राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट का मामला गर्माता जा रहा है। इस मामले में
दिल्ली पुलिस ने अरविन्द केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस तेजी से मामले की जांच कर रही है। इस मामले में सियासी गलियारों में भी हलचल तेज हो गई है।


राष्ट्रीय मानव पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) रमेश झंकार ने कहा कि यदि इस प्रकरण में सच्चाई है, तो किसी भी महिला के साथ मारपीट करना अत्यंत निंदनीय कार्य है । यदि महिला राज्यसभा सांसद के साथ मुख्यमंत्री आवास के अंदर इतनी बेरहमी के साथ मारपीट हो सकती है, तो आम आदमी पार्टी में अन्य महिलाओं की क्या स्थिति होगी। इस मारपीट के केस में आरोपी कितना भी रसूखदार क्यों न हो, उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए । दलीय राजनीति से इतर राष्ट्रीय मानव पार्टी महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार का सख्त विरोध करती है, और महिला सुरक्षा का मुद्दा राष्ट्रीय मानव पार्टी की प्राथमिकताओं में है ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]