छत्तीसगढ़: पत्नी ने 50 हजार में दी पति की सुपारी, बहाने से डैम बुलवाकर धारदार हथियार से करवाया हमला; दोनों एक दूसरे के चरित्र पर करते थे शंका

दुर्ग, 19 मई 2024। जिले के नेवई थाना क्षेत्र में एक पत्नी ने अपने ही पति की मौत की सुपारी दे दी. लेकिन पुलिस के डायल 112 की मदद से पति जिंदा बच गया. पति के जिंदा बचने के बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. पत्नी ने इसके लिए पूरी तैयारी कर रखी थी. इस मामले में पुलिस ने बताया की पति और पत्नी दोनों एक दूसरे के चरित्र पर शंका करते थे. जिसकी वजह से पत्नी ने अपने पति को जान से मारने के लिए 50 हजार रुपये की सुपारी दी थी.

जानकारी के अनुसार, भिलाई स्टील प्लांट के डैम के पास गुरुवार शाम अपनी पत्नी को चाबी देने पहुंचे पति तौकीर आलम पर अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. किसी ने धारदार हथियार से उसके गले पर वार किया. जिसके बाद पति को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. तौकीर ने पुलिस को बयान दिया कि गुरुवार 16 मई की शाम 6 बजे उसकी पत्नी का फोन आया था. उसने बताया कि वो नेवई में BSP के डैम के पास घूमने गई थी और उसकी स्कूटी की चाबी खो गई थी. जिसके बाद तौकीर आलम घर से दूसरी चाबी लेकर पत्नी को देने पहुंचा था. इसी दौरान कोई पीछे से आया और धारदार हथियार से तौकीर के गले पर हमला कर फरार हो गया. तौकीर अपनी जान बचाने के लिए मदद की गुहार लगाने लगा. उसकी पत्नी भी मदद की गुहार लगा रही थी. इसी दौरान वहां से गुजर रही पुलिस की पट्रोलिंग पार्टी ने उन्हें देख लिया. पेट्रोलिंग पार्टी ने तुरंत पति-पत्नी को गाड़ी में बैठाया और उन्हें दुर्ग जिला अस्पताल पहुंचाया. वहां उसकी हालत गंभीर होने से उसे गंगोत्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वहां रात 11 बजे डॉक्टरों की टीम ने तौकीर के गले का ऑपरेशन किया.

एएसपी दुर्ग सुखनन्दन राठौर ने बताया कि हमला करने वालों को गिरफ्तार करने के बाद पता चला कि पत्नी ने ही अपने पति की सुपारी दी थी. उसकी पत्नी से कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि उसने की अपने पति की हत्या के लिए 50 हजार रुपये की सुपारी दी थी. क्योंकि तौकीर अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका करता था. पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें पत्नी नीदा अंजुम (27) निवासी सुपेला, जय कुमार मेहता (21) निवासी नेवई, देव कुमार चौधरी (28) निवासी नेवई, आजाद केवट (23) निवासी भिलाई शामिल है. पत्नी ने 50 हजार रुपए हत्या के लिए सुपारी दी थी.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]