बेमेतरा । बेमेतरा जिले के ई-श्रम पोर्टल के अंतर्गत पंजीकृत समस्त प्रवासी/असंगठित श्रमिक राशनकार्ड बनाने के लिए 25 मई तक आवेदन कर सकते है। मिली जानकारी अनुसार ज़िले में शेष पंजीकृत श्रमिकों की संख्या 5888 है, जिसमें से 413 श्रमिकों का राशनकार्ड बनाया गया है एवं 5475 पंजीकृत श्रमिक कार्यवाही के लिए शेष है।
ज़िला खाद्य अधिकारी नीतीश त्रिवेदी ने बताया कि राशनकार्ड जारी किये जाने के लिए शेष पंजीकृत श्रमिक अपने स्थानीय निकायों ग्राम पंचायत/नगर पालिका/नगर पंचायत में अथवा कार्यालय श्रमायुक्त/मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगरीय निकाय/मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत/क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक से संपर्क कर प्रचलित नियमों के तहत राशनकार्ड जारी किये जाने के लिए 25 मई तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेशनुसार ई-श्रम पोर्टल के अंतर्गत पंजीकृत समस्त प्रवासी/असंगठित श्रमिकों को पात्रतानुसार राशनकार्ड जारी किया जाना है।
[metaslider id="347522"]