कोरबा, 18 मई । कुछ समय पहले तक ऐसा माना जाता था कि केवल साइंस व कॉमर्स वाले स्टूडेंट्स के पास ही अच्छे और ज्यादा करियर ऑप्शन्स होते हैं। लेकिन अब यह सोच बदल रही है। क्योंकि समय के साथ ऐसे की नये कोर्सेस की मांग बढ़ी है, जिनसे आर्ट्स स्टूडेंट्स अलग-अलग क्षेत्रों में सुनहरा भविष्य बना सकते हैं। इसमें छात्र इंग्लिश, हिंदी, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स, सोशियोलॉजी, इंटरनेशनल रिलेशंस आदि विषयों के साथ ऑनर्स कर सकते हैं। इनमें बैचलर डिग्री करने के बाद आप मास्टर्स (PG) के साथ हायर स्टडीज कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी प्रोफेसर बन सकते हैं या रिसर्च के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं।
या फिर ग्रेजुएशन के बाद सीधे बैकिंग, रिटेल, प्रशासनिक सेवाओं या अन्य सरकारी नौकरियों में जा सकते हैं। आर्ट्स से 12वीं करने के बाद आप लॉ के क्षेत्र में जा सकते हैं। आप तीन साल की बीए एलएलबी या पांच साल का इंटीग्रेड एलएलबी कोर्स (Integrated LLB) कर सकते हैं। इसके बाद आप सरकारी या प्राइवेट वकील बन सकते हैं। कई मल्टीनेशनल कंपनियों में भी अच्छे पैकेज पर लीगल कंसल्टेंट्स हायर किए जाते हैं। आप चाहें तो ज्यूडिशियल सर्विसेस के जरिए डिस्ट्रिक्ट जज, सिविल जज के पदों पर नियुक्ति पा सकते हैं।
इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए कक्षा 11 वीं में विशेष रूप से कामर्स और साइंस के अतिरिक्त आर्ट्स विषय में अध्ययन कराया जा रहा है । ह्यूमेनिटिज विषय पूरे कोरबा जिले में स्थापित सीबीएसई स्कूलों में केवल केन्द्रीय विद्यालय कुसमुंडा और इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में ही उपलब्ध है। यह बताना आवश्यक है कि इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में आर्ट विषय के विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को गहराई से विस्तृत अध्ययन करवाया जाता है। विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को प्रत्येक शीर्षक का डीप नॉलेज देने का प्रयास किया जाता है।
विद्यालय के ह्यूमेनिटिज विषय के शिक्षक सुमित जैन ने बताया कि आर्ट्स विषय छात्रों के लिए करियर की कई संभावनाएं प्रदान करता है। इसलिए इसे एक अच्छा विकल्प माना जाता है। खासकर जब उच्च शिक्षा के लिए या विभिन्न रचनात्मक और चैलेंजिंग करियर चुनना हो। यदि प्रशासनिक सेवा में जाकर राष्ट्र की सेवा कर अपने व अपने परिवार का नाम रोशन करना हो। हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि आज आर्ट्स विषय का ही प्रारंभ से विस्तृत अध्ययन कर बिहार के छात्र राष्ट्र में 80 फीसदी से प्रशासनिक अधिकारी बनकर सेवा दे रहे हैं।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने कहा कि हमारे विद्यालय में भावी प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए आर्ट्स स्ट्रीम को विशेष रूप से प्रारंभ किया गया है। आर्ट्स स्ट्रीम एक ऐसे स्ट्रीम है जिसमें स्टुडेंट्स के पास कई विषयों के चयन के साथ अनेक करियर आप्शंस होते हैं। आर्ट्स स्ट्रीम के तहत अनेक महत्वपूर्ण विषय और करियर लाइंस शामिल हैं। आर्ट्स स्टूडेंट्स अपनी प्रतिभा के बूते पर एक कामयाब वकील, नेता, प्रोफेसर, जर्नालिस्ट, सफल कारोबारी या प्रशासनिक अधिकारी बन सकता है। इस विषय में करियर की बहुत सुंदर व सुनहरे संभावनाएं हैं। आज कामर्स और साइंस लेकर तो पढ़ने वालों की भीड़ लगी है लेकिन आर्ट्स जैसे महत्वपूर्ण विषय को हम नजरअंदाज कर देते हैं जबकि इस विषय में हम अपना बेहतर फ्यूचर बना सकते हैं। हम पीएससी या यूपीएससी की तैयारी कर प्रशासनिक सेवाओं में भी अपना करियर बना सकते हैं।
[metaslider id="347522"]