जांजगीर,चांपा 18 मई 2024। अंतर्गत ब्लॉक मुख्यालय बम्हनीडीह के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बम्हनीडीह पर पहली बार दो गर्भवती महिला का ऑपरेशन से बच्चे का जन्म हुआ है दोनो जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ्य हैं । पहली बार हुए ऑपरेशन से पैदा हुई बच्ची से अस्पताल के चिकित्सक और कर्मचारी खासे उत्साहित हैं। बीते वर्षो के बाद सीएचसी पर पहली बार खुशियां मनाई गईं । मौका था ऑपरेशन थियेटर में गर्भवती महिलाओ का ऑपरेशन करके बच्ची को जन्म दिया गया। ग्राम सोनाइडीह की सुकृता केंवट पति दुखीराम एवं कनकपुर की दीपिका रात्रे पति नित्यानंद रात्रे अस्पताल में आई हुई थी चूंकि प्रसव के लिए ऑपरेशन की आवश्यकता थी जिसके लिए पहली बार ओटी का प्रयोग किया गया। जांजगीर चांपा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सर्जन डॉ स्वाती वंदना सिसोदिया फौरन एनेस्थीसिया डॉ. प्रशांत सिंह बैस के साथ ऑपरेशन में जुट गए और नवजात बच्चे का जन्म हुआ । खंड चिकित्सा अधिकारी अजंबर सिंह सिसोदिया ने बताया कि सीएचसी के निर्माण के बाद यह पहला मौका है कि प्रसव ऑपरेशन के द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि अब कोई किसी भी महिला को डिलेवरी के लिए बाहर नहीं भागना पड़ेगा। और चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ में किया गया 8 नसबंदी ऑपरेशन । सीएचसी के इंदु बाला तिर्की , धनेश्वरी कश्यप , रामनारायण सोनवानी , किरण कश्यप , राजू कंवर , सुरेश राठौर , दिलीप साहिस का विशेष योगदान रहा ।
[metaslider id="347522"]