0.समीक्षा बैठक में कलेक्टर के निर्देश
मंडला, 18 मई 2024। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए विस्तृत योजना तैयार करें। किसानों की आवश्यकताओं को समझते हुए हितग्राहियों का चिन्हांकन करें तथा उन्हें संबंधित अन्य योजनाओं से भी अच्छादित करें। कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं में कन्वर्जेंस आवश्यक है। कृषि उत्पादन आयुक्त की बैठक की तैयारियों के लिए कलेक्ट्रेट के गोलमेज सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, उपसंचालक कृषि मधु अली सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि कृषि में रकबा तथा उत्पादन बढ़ाने का प्रयास करें। किसानों को यूरिया का विकल्प समझाएं। उन्हें नेनो यूरिया तथा नेनो डीएपी के उपयोग की समझाईश देते हुए उन्हें ड्रोन पद्धति के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करें। इस संबंध में उन्होंने किसान संगोष्ठी आदि गतिविधियां आयोजित करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने मृदा परीक्षण तथा सिचाई पद्धति आदि के संबंध में भी चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
[metaslider id="347522"]