कोंडागांव 18 मई 2024 । शिक्षक ग्रीष्म काल अवकाश में योग गुरु बन अपने छात्र छात्राओं को सिखा रहे योग के विभिन्न आसान और दे रहे सिख किस तरह स्वस्थ तन से स्वस्थ मन होता है फिर आप नियमित कुछ समय प्रतिदिन योग कर इसका लाभ निरोगी काया के साथ पढ़ाई में भी आपकी रुचि और बड़ेगी आप जो योग सिख रहे इसे जा परिवार को भी सिखाए
समरकैंप में प्रतिदिन लग रही योग की कक्षा
कोंडागांव जिले में चयनित पीएम विद्यालय के बच्चों के लिए स्कूलशिक्षा विभाग द्वारा 14 से 20 मई तक सात दिवसीय आवासीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है
जिसमें अलग अलग स्किल के साथ प्रति दिन बच्चों के आवास स्थल एकलव्य 250 सिटर आवासीय विद्यालय में ईश्वर दयाल रामू मरकाम शिवचरण साहू बालक छात्रावास में संजय ठाकुर गुलेन पटेल चंद्रकांत ठाकुर जीवन पांडे , बालिका छात्रावास में दीपमाला वैष्णव, नमिता, दसरी नरेटी द्वारा प्रातः 6.30 से 7.30 बजे तक योग की कक्षा लगाई जा रही है
जिसमें बच्चों में देशहित समाजिक चेतना तनाव रहित स्वस्थ्य जीवन शैली और जनकल्याण की भावना विकसित करने के उद्देश्य से योगआसन ध्यान प्राणायाम और आध्यात्मिक को दिनचर्या में अपनाने की जानकारी दिया जा रहा है
[metaslider id="347522"]