चांपा – गर्मी की छुट्टी में छात्र छात्राओं को रचनात्मक गतिविधियों से जोड़कर उनमें बहुमुखी कौशल विकास विकसित करने कलेक्टर आकाश छिकारा की पहल रंग ला रही है । शिक्षक शिक्षिकाएं स्वप्रेरित होकर समर कैप्म का संचालन कर रहे है । इसी कड़ी बम्हनीडीह बीईओ एम डी दीवान एवं बीआरसी हीरेन्द्र बेहार के मार्गदर्शन में शासकीय प्राथमिक शाला सोंठी की शिक्षिका ममता जायसवाल ने अपने निवास पर 25 दिवसीय समर कैप्म की शुरुआत की है । पहले दिन छात्रों की रैली निकालकर समर कैंप का प्रचार किया और छात्रों से समर कैप्म में भाग लेनी की अपील की । प्रथम दिवस 22 बच्चों ने समर कैंप में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है । समर कैंप के सबंध में ममता जायसवाल ने बताया कि मैं पिछले साल भी अपने घर पर 20 दिवसीय समर कैंप का संचालन की थी जिसका अच्छा प्रतिसाद मिला था । इस साल मैं यह समर कैप्म 25 दिन का रखी हु । उनका कहना है कि समर कैंप से छात्रों में छुपी बहुमुखी प्रतिभा सामने आती है । रचनात्मक कार्य से जब वे जुड़ते है तो उनमें कुछ करने की जिज्ञासा जागृत होती है ।उनका कौशल विकास होता है । गांव के छात्रों को एक प्लेटफार्म मिलता है जिनमे वे अपनी प्रतिभा को सामने लाते है । उन्होंने बताया कि 25 दिन अलग अलग गतिविधियों से जोड़कर उन्हें सिखाया जाएगा ।समर कैंप में चित्रकला ,रंगोली , पेंटिंग , मेहंदीकला , साज सज्जा , निबंध , कहानी – लेखन , हस्तलिपि – लेखन , नृत्य, गायन ,वादन , खेलकूद , गांव शहर का ऐतिहासिक परिचय के अलावा अन्य रचनात्मक गतिवधियां करायी जाएगी । उन्होंने बताया कि अंतिम दिवस अलग अलग विधाओं में अच्छा प्रदर्शन करने वालो को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ।
[metaslider id="347522"]