IPL : राजस्थान की हार से हैदराबाद को हुआ फायदा

गुवाहाटी, 16 मई 2024। पंजाब किंग्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हरा दिया है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। टीम ने पंजाब किंग्स को जीतने के लिए 145 रनों का टारगेट दिया, जिसे पंजाब की टीम ने कप्तान सैम करन की दमदार पारी की बदौलत हासिल कर लिया। राजस्थान रॉयल्स के हारते ही सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा फायदा हुआ है। अब टीम के पास टॉप-2 में जाने का चांस है।

राजस्थान रॉयल्स के अब 13 मैचों में 16 अंक हैं और उसका नेट रन रेट प्लस 0.273 है। टीम का एक मैच बचा हुआ है, जो उसे केकेआर के खिलाफ खेलना है। अगर टीम केकेआर के खिलाफ जीत दर्ज कर लेती है, तो उसके 18 अंक हो जाएंगे। लेकिन फिर भी उसकी प्वाइंट्स टेबल के टॉप-2 में जगह पक्की नहीं होगी। क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद के 12 मैचों के बाद 14 अंक है और उसका नेट रन रेट प्लस 0.528 है। हैदराबाद की टीम नेट रन रेट में राजस्थान से आगे है। अभी हैदराबाद के दो मैच बचे हुए हैं, जो उसे गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलने हैं। अगर हैदराबाद इन दोनों मैचों को जीत जाती है, तो उसके 18 अंक हो जाएंगे और उसके पास टॉप-2 में फिनिश करने का अच्छा मौका है। ये मौका राजस्थान रॉयल्स के पंजाब किंग्स से हारते ही बना है। राजस्थान की हार से हैदराबाद को फायदा हुआ है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]