एक्सपर्ट अप्रेज़ल कमेटी (ईएसी) (कोल), पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार के सदस्य पहुंचे SECL, सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने किया आत्मीय स्वागत

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार की एक्सपर्ट अप्रेज़ल कमेटी (ईएसी) से डॉ शरद सिंह नेगी, आईएफ़एस ((रिटा.), चेयरमैन, ईएसी (कोल), प्रोफ. श्याम शंकर सिंह, सदस्य, ईएसी (कोल), श्री अमित वशिष्ठ, सदस्य सचिव, ईएसी (कोल) एवं डॉ पसुपाला रवि, वैज्ञानिक-डी, आईआरओ, रायपुर कल दिनांक 14 मई 2024 को देर रात एसईसीएल पहुंचे।

आगमन पर सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा द्वारा अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों का शाल, श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ से आत्मीय स्वागत किया गया। इस दौरान निदेशक (तकनीकी) योजना/परियोजना श्री फ्रैंकलिन जयकुमार भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर बीके जेना महाप्रबंधक/विभागाध्यक्ष, (पर्यावरण एवं वन) सहित एसईसीएल मुख्यालय की पर्यावरण एवं वन विभाग की टीम उपस्थित रही।