शिविर में उच्चरक्तचाप (ब्लड प्रेशर) व मधुमेह (शुगर) की निशुल्क जांच कर ब्लड प्रेसर तथा मधुमेह के नियंत्रण एवं उपचार हेतु परीक्षित औषधि एवं अर्जुन टैब निशुल्क दी जायेगी।
*उच्चरक्तचाप, हृदय एवं हीट स्ट्रोक के लिये उपयोगी “शीत सुधा शरबत” भी निशुल्क पिलाया जायेगा।*
कोरबा, 15 मई 2024 I 17 मई वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे (विश्व उच्च रक्तचाप दिवस) पर “चलो आयुर्वेद की ओर” मिशन के तहत लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट एवं श्री शिव औषधालय के संयुक्त तत्वाधान मे विशेष आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का आयोजन दिनाँक 17 मई 2024 शुक्रवार को श्री शिव औषाधलय एमआईजी 20, आरपी नगर फेस 2 निहारिका कोरबा में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया है। शिविर के विषय में लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल ने बताते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष 17 मई को वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे (विश्व उच्च रक्तचाप दिवस) मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य लोगो को हाइपरटेंशन के प्रति जागरूक करना है, ताकि न केवल हाइपरटेंशन से अपितु हाइपरटेंशन से संबंधित अन्य बीमारीयों से भी बचा जा सके।
इसी तारतम्य में उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेसर) तथा उनसे संबंधित रोगों हेतु विशेष निशुल्क आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का आयोजन श्री शिव औषाधलय एमआईजी 20, आरपी नगर फेस 2 निहारिका कोरबा में किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ प्रांत के ख्यातिलब्ध आयुर्वेद चिकित्सक, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के सचिव लायन नाड़ीवैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा अपनी चिकित्सकीय सेवायें प्रदान करेंगे। शिविर में विशेष रूप से अपनी चिकित्सकीय सेवायें प्रदान करने वाले छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ नाड़ीवैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने शिविर मे मिलने वाली सुविधाओं के विषय में बताते हुये कहा की हाइपरटेंशन (उच्चरक्तचाप) का सीधा संबंध हृदय से तथा शरीर में पित्त के बढ़ जाने से है। जिसके लिये शिविर में हृदय को ताकत प्रदान करने वाली अर्जुन टेबलेट तथा पित्त का शमन करने वाला “शीतसुधा शरबत” निशुल्क पिलाया जायेगा। जो न केवल ब्लड प्रेसर को नियंत्रित करने में कारगर हैं। अपितु हीट स्ट्रोक (लू) से बचाने एवं उसके उपचार हेतु भी अत्यंत लाभकारी है। साथ ही शिविर में ब्लड प्रेसर के साथ साथ रक्त शर्करा (ब्लड शुगर) की निशुल्क जांच कर ब्लड प्रेसर तथा मधुमेह के नियंत्रण एवं उपचार हेतु परीक्षित औषधि भी निशुल्क दी जायेगी। साथ ही शिविर में आये उच्चरक्तचाप एवं मधुमेह रोगियों को उनके लिये उपयोगी योगाभ्यास तथा प्राणायाम का व्यक्तिगत रूप से अभ्यास कराकर विशेष प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ।
साथ ही रोगियों को उनके लिये उपयोगी जीवनशैली के बारे में भी व्यक्तिगतरूप से परामर्श देने के साथ साथ उनके लिये लाभकारी दिनचर्या-ऋतुचर्या, आहार-विहार के विषय मे व्यक्तिगतरूप से विस्तार से परामर्श दिया जाएगा। लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल एवं सचिव लायन डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने अंचलवासियों से 17 मई वर्ल्ड हाइपर टेंशन डे के इस विशेष दिन पर उच्चरक्तचाप (हाइपर टेंशन) तथा मधुमेह (डायबिटीज़ ) से संबंधित श्री शिव औषाधलय एमआईजी 20, आरपी नगर फेस 2 निहारिका कोरबा में आयोजित इस विशेष निशुल्क आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।शिविर का लाभ उठाने की अपील की है ।शिविर में पंजीयन कराने हेतु मो.नंबर 9826111738 पर संपर्क कर जांच हेतु निर्धारित समय प्राप्त किया जा सकता है जिससे शिविरार्थियों को असुविधा न हो ।
[metaslider id="347522"]