Mumbai Hoarding Collapse Update : मुंबई के घाटकोपर में आंधी तूफ़ान-बारिश के बीच होर्डिंग गिरने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हुई, 74 जख्मी…देखें VIDEO…

Mumbai Hoarding Collapse: मुंबई के घाटकोपर में सोमवार को आंधी तूफ़ान-बारिश के बीच होर्डिंग नीचे गिर गया. जिस हादसे में 88 लोग जख्मी हुए थे. हादसे के बाद मरने वालों की संख्या बढ़ते ही जा रही है. ताजा जानकारी के अनुसार हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है. वहीं बचे 74 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. जिसमें कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.

बचाव कार्य को लेकर फिलहाल घटना स्थल पर एनडीआरएफ की टीम मौजूद है. वहीं होर्डिंगअवैध रूप से लगाये जाने को लेकर पुलिस ने मामले में केस भी दर्ज किया है. 

दरअसल सोमवार को मुंबई में आई धूल भरी आंधी और बेमौसम बारिश के दौरान घाटकोपर के एक पेट्रोल पंप पर 100 फुट लंबी अवैध होर्डिंग गिर गई थी. बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि घायलों में से 31 लोगों को राजावाड़ी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]