IPL : ऑरेंज कैप की रेस, 661 रन के साथ कोहली सबसे आगे

नई दिल्ली, 14 मई 2024। आईपीएल में रोमांचक मुकाबले जारी हैं। अब तक केवल कोलकाता नाइट राइडर्स ने ही प्लेऑफ में एंट्री की है। बाकी कुछ टीमें इसके दरवाजे पर खड़ी हैं, लेकिन उन्हें और मैच जीतने की जरूरत है। इस बीच अगर इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की बात करें तो विराट कोहली अभी भी नंबर एक की कुर्सी पर विराजमान हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में इस साल सबसे ज्यादा रन आरसीबी के विराट कोहली ने बनाए हैं। उन्होंने अब तक 13 मैच खेलकर 661 रन बना लिए हैं। इसके बाद अगर दूसरे नंबर के बल्लेबाज की बात की जाए तो यहां पर सीएसके के रुतुराज गायकवाड हैं। उन्होंने 13 मुकाबले खेलकर 583 रन अब तक बनाने का काम किया है। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले ट्रेविस हेड 11 मैच खेलकर 533 रन बना चुके हैं और वे इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर कब्जा किए हुए हैं। वहीं गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले साई सुदर्शन नंबर चार पर हैं। इस बीच राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन नंबर 5 पर बने हुए हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]