गौण खनिजों के अवैध परिवहन कर रहे 16 वाहनों पर प्रकरण दर्ज

जगदलपुर, 13 मई 2024/ कलेक्टर विजय दयाराम के. के निर्देशानुसार जिला खनिज जांच दल द्वारा 10 मई तक बस्तर जिले के अंतर्गत रायकोट, सरगीपाल, परपा, कोड़ेनार, भानपुरी और बडांजी क्षेत्र का औचक निरीक्षण कर गौण खनिजों के अवैध परिवहन कर रहे 16 वाहनों पर प्रकरण दर्ज किया गया।

खनिज अधिकारी शिखर चेरपा ने बताया कि खनिज जांच दल निरीक्षण के दौरान खनिजों के अवैध परिवहन और उत्खनन कर रहे 16 वाहनों पर प्रकरण दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। जाँच दल ने 04 वाहन टिप्पर रेत के, 01 ट्रेक्टर मिट्टी और ईट, 05 टिप्पर और 06 हाईवा वाहनों द्वारा चूनापत्थर का अवैध परिवहन प्रकरण दर्ज किया गया है। अवैध परिवहन करने वाले वाहन मालिकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही किया जा रहा है। कार्यवाही जिला खनिज जांच उडनदस्ता दल के खनि निरीक्षक मिदुल गुहा, खनि सिपाही डिकेश्वर खरे, सीताराम नेताम द्वारा किया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]