पंडरिया, 12 मई I नगर के समीप स्थित ग्राम कुबा खुर्द निवासी गोविंद सिंह ठाकुर को पीएचडी की उपाधि प्राप्त हुई है।गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में इतिहास विभाग के शोधार्थी गोविन्द सिंह ठाकुर को गुरु घासीदास विश्वविद्यालय से पी. एचडी की उपाधि प्रदान की गई है। इन्होने अपना शोध कार्य इतिहास विभाग की विभागध्यक्ष डॉ. लीमा पाण्डेय के मार्गदर्शन में किया है। इनका शोध विषय ” 1950 ई. से 2000 ई के मध्य ईसाई मिशनरियों, आर्य समाज व रामकृष्ण मिशन का शिक्षा के क्षेत्र में योगदान (छत्तीसगढ़ के विशेष संदर्भ में) पर किया है। इन्होने इस उपलब्धि के लिए अपने माता-पिता , गुरुजनों एवं परिवार के समस्त सदस्यों को श्रेय दिया है
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]