Mother’s Day पर पीएम मोदी को मिला खास तोहफा, जानिए क्या बोले मोदी…देखें Video

लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (12 मई) को हुगली में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. यहां मदर्स डे के अवसर पर दो युवक ने पीएम मोदी और उनकी मां हीराबेन पटेल की साथ वाली तस्वीर उन्हें गिफ्ट की. ये दोनों युवक रैली के बीच में हाथ में तस्वीर लिए खड़े थे.

जब पीएम मोदी की नजर इनपर पड़ी तो उन्होंने वहां खड़े एसपीजी कमांडो से उस तस्वीर को लाने के लिए कहा. पीएम मोदी ने उन दोनों युवकों से यह भी कहा कि आप उस तस्वीर के पीछे अपना पता लिख देना मैं आपको पत्र लिखूंगा.

‘भारत के लोग तो 365 करते हैं मां की पूजा’

उन दोनों युवकों को देखकर पीएम मोदी ने कहा, “यहां दो सज्जन चित्र बनाकर लाएं हैं और कब से हाथ ऊपर करके खड़े हैं… आपके हाथ में दर्द होगा, लेकिन आप इतने प्यार से लाए हैं वो भी मेरी मां का चित्र बनाकर लाए हैं. पश्चिम की दुनिया आज मदर्स डे मनाती है हम भारत के लोग तो 365 दिन मां की भी पूजा करते हैं… दुर्गा मां की भी पूजा करते हैं… काली मां की भी पूजा करते हैं और भारत मां की भी पूजा करते हैं. आप दोनों का मेरी तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद.”

एक युवक की तस्वीर में पीएम मोदी फर्श पर बैठे हुए थे और उनके हाथ मां की गोद में थे. वहीं दूसरी तस्वीर में पीएम मोदी और उनकी मां एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]