चौथे चरण में उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के लिए कल होगा मतदान
सामग्री वितरण स्थल पर बनाया गया अस्थाई मिनी आईसीयू अस्पताल
उज्जैन, 12 मई । चौथे चरण के लोकसभा चुनाव के तहत उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र में 13 मई को मतदान होगा। रविवार को शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज उज्जैन में मतदान के लिए मतदान दलों को चुनाव सामग्री वितरित की गई। मतदान दल पूरे उत्साह के साथ मतदान केन्द्रों की ओर रवाना हुए। मतदान सामग्री वितरण के दौरान कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने सामग्री वितरण स्थल का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जिले की सातों विधानसभा के मतदान केन्दों के लिए मतदान सामग्री का वितरण जिला मुख्यालय स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज से किया गया। मतदान दलों के बैठने के लिए सभी विधानसभाओं के अलग-अलग सेक्टर बनाएं गए जहां व्यवस्थित कुर्सियां और बेंचेस लगाई गई। जहां जहां मतदान दलों ने बैठकर एवं ईवीएम सहित अन्य सामग्रियों क मिलान किया। मतदान दलों को बैठाने में परेशानी ना हो और मतदान दल अपने निर्धारित स्थान पर ही बैठे इसके लिए फ्लेक्स और साइननेज लगाएं जाए। लगातार अनाउंसमेंट के माध्यम से मतदान दलों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मतदान सामग्री लेकर मतदान दल वाहनों से मतदान केन्द्र की ओर रवाना हुए।
मिनी आईसीयू अस्पताल में 16 कर्मचारियों नें कराया इलाज
सामग्री वितरण स्थल इंजीनियरिंग कॉलेज में मतदान सामग्री वितरण स्थल पर दो बिस्तरीय मिनी आईसीयू भी स्थापित किया गया है जिससे किसी भी मतदान कर्मी को स्वास्थ्य उपचार की आवश्यकता पड़ने पर उसे तत्काल मेडिकल हेल्प मुहैया करायी जा सकें। समाग्री वितरण के दौरान 16 कर्मियॉं द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया और दवाएं लीं। सामान्यतः अधिकांश हाईबीपी एवं शुगर के मरीज थे। आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस दो एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई।
शीतल पेयजल एवं कैंटीन की व्यवस्था
सामग्री वितरण स्थल पर कर्मचारियों की सुविधा के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई। इसके साथ ही स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित कैंटीन सामग्री वितरण स्थल पर लगाई गई जिसमें अनेक मतदान दलों एवं अन्य निर्वाचन कर्मचारियों अधिकारियों स्वल्पाहार किया गया।
सामग्री वितरण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मृणाल मीणा, निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक,उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महेंद्र कवचे , एडीएम श्री अनुकूल जैन सहित सभी विधानसभाओं के सहायक रिटर्निग अधिकारी व अन्य अधिकारी कर्मचारी सामग्री वितरण व्यवस्था को सुचारू संचालित करते रहे।
[metaslider id="347522"]