बालोद, 12 मई 2024। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम उमरदाह में सुल्तानमल सजनादेवी चैरिटेबल ट्रस्ट के अंतर्गत बालोद के बाफना परिवार द्वारा दिव्यांग बच्चो के लिए निःशुल्क पार्श्वनाथ दिव्यांग मुखबधिर स्कूल का संचालन विगत एक वर्षो से कर रहा है। यहां वर्तमान में 16 बच्चे वहां हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे है जिसका वार्षिक रिजल्ट आ चुका है। जिसमे सभी बच्चों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।
स्कूल के संचालक गौतम बाफना ने बताया कि पिछले वर्ष ही यहां पढ़ाई शुरू हो गयी है यहां पर जो बच्चे बोल नही सकते सुन नही सकते पूर्ण रूप से मुखबधिर है ऐसे बच्चों के लिए हमने यहां निःशुल्क रहने खाने की एवं पूरी पढ़ाई की सुविधा दी जा रही है। इस वर्ष में नए सत्र के लिए भी यहाँ पर एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]