अगले साल अच्छी तरह से वापसी की कोशिश करेंगे : सैम करन

0.पंजाब किंग्स प्लेऑफ की रेस बाहर

धर्मशाला, 12 मई 2024। आईपीएल के 17वें सीजन के 58वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पंजाब किंग्स को करारी हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी ने इस जीत के साथ ही प्लेऑफ के लिए अपनी उम्मीदों को भी जिंदा रखा है, लेकिन पंजाब किंग्स की उम्मीदें इस सीजन प्लेऑफ के लिए पूरी तरह से खत्म हो चुकी हैं और अब वे चाह कर भी प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना सकेंगे। दोनों टीमों के बीच खेले गए इस अहम मुकाबले के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन काफी निराश नजर आए। उन्होंने मैच के बाद अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर भी बात कही है।

करन ने मैच के बाद कहा कि टूर्नामेंट के बारे में कहें तो यह दिल दुखाने वाला रहा, कई सकारात्मक चीजें रहीं। लेकिन हम एक अहम मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए तो बुरा लग रहा है। अगले साल अच्छी तरह से वापसी की कोशिश करेंगे। आपको बता दें कि इस सीजन पंजाब किंग्स की कप्तान शिखर धवन के हाथों में थी, लेकिन इंजरी के कारण धवन रेस्ट पर हैं। शिखर धवन पर करन ने कहा कि शिखर धवन कुछ मैचों के बाद वापसी कर सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका। धवन के न होने से टीम को नुकसान का सामना करना पड़ा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]