माँ की ममता और उसका प्यार, बच्चे के लिए है सारा संसार- डॉ. संजय गुप्ता

माँ एक प्यारा और न्यारा शब्द है-श्रीमती शारदा साहू, (पुत्री-रिचा साहू, पुत्र-उरजीत साहू)
माँ साक्षात भगवान का रूप होती है । माँ कहने से ही हम एक अनंत शांति की अनुभूति करते हैं । माँ शब्द की गहराई को समझना आसान नहीं होता । माँ ही हमारी सर्वप्रथम शिक्षक होती है । माँ के बिना हमारा संसार अधूरा है । माँ बहुत प्यारा और न्यारा शब्द है । अगर हम शब्द हैं तो माँ हमारी भाषा है ।

माँ से ही होती है जीवन की शुरूआत -श्रीमती रूमकी हलदर(पुत्री-रिदिमा हलदर)
माँ शब्द से ही हमारे जीवन की शुरूआत होती है । कहते हैं ईश्वर सब जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने माँ की रचना की है । माँ निःशर्त हमसे प्यार करती है । माँ दया, स्नेह और प्यार का सागर होती है । माँ हम सबके लिए प्रेरणा होती है । माँ है तो सब कुछ है और माँ नहीं है तो कुछ भी नहीं है । माँ होना भी अपने आप में सबसे प्यारा अनुभव होता है । क्योंकि एक माँ होकर हम माँ की जिम्मेदारियों और महत्व को और भी अच्छी तरह समझते हैं ।

माँ ही संस्कृति और संस्कार की जननी । श्रीमती अल्का वैष्णव (पुत्र-सक्षम वैष्णव)
माँ से ही हममें संस्कृति और संस्कार का प्रादुर्भाव होता है । आज हम जो हैं और जैसे हैं या हम यह कहें कि हमारी हर एक कार्य-व्यवहार पर माँ के द्वारा दिए गए संस्कारों की ही छाप है । माँ के बिना संसार अधूरा है जब मेरे बच्चे मुझे माँ कहते हैं तो मैं अंदर से प्रसन्नचित हो जाती हूँ । सच में माँ सबसे अमूल्य व अवष्मिरणीय शब्द है । इसी में पूरी सृष्टि समाई है ।

माँ और बच्चे का रिश्ता गहरा और निराला । श्रीमती स्वाति सिंह (पुत्री-स्तुति सिंह)
माँ ने महीने तक अपने बच्चे को कोख में रखती है । नौ महीने बाद असहनीय पीड़ा सहकर बच्चे को जन्म देती है । इन नौ महीनों में बच्चे का एक अदृश्य गहरा रिश्ता बन जाता है । यह रिश्ता शिशु के जन्म के बाद साकार होता है और जीवन पर्यन्त चलता है । शिशु के जन्म के पश्चात सबसे पहला रिश्ता माँ से बनता है । माँ बनना और माँ कहलाना अपने आप में निराला होता है । दुनिया का कोई भी रिश्ता इतना मर्मस्पर्शी नहीं हो सकता । ममता और प्रेम के इस रिश्ते को सबसे श्रेष्ठ माना जाता है ।

माँ सभी के प्रेरणा का स्त्रोत होती है । श्रीमती सुनीता श्रीवास (पुत्री-पलक श्रीवास, झील श्रीवास)
विश्व में यदि हमें कोई सबसे ज्यादा स्नेह और सम्मान देता है साथ ही हमारी हर छोटी-बड़ी गलतियों को माफ यदि कोई करता है तो वह होती है माँ । माँ जो अपने आप में संपूर्ण है । जिसकी कमी का एहसास हर एक को होता है । सबसे महान व्यक्ति और व्यक्तित्व होती है माँ । माँ सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत होती है । वे हमारी जिंदगी में उन्नति का बिगुल बजाती है । वे हमें मंजिल तक पहुँचाकर ही दम लेती है ।

प्यार का सागर होती है माँ । श्रीमती अंशुल रानी (पुत्री-अर्शी चौधरी)
माँ विधाता का साक्षात स्वरूप होती है । दुनिया में यदि हमें कोई सबसे ज्यादा प्यार करता है तो वह माँ होती है । माँ का प्यार अनंत होता है । हमें किसी भी स्थिति में माँ का हृदय नहीं दुखाना चाहिए । माँ हमेशा हमें आगे बढ़ना और आत्मनिर्भर बनना सिखाती है । माँ के स्नेह और प्यार को स्वयं माँ बनकर समझना अद्वितीय होता है । माँ कड़ी धूप में छाँव होती है । माँ के आगे दुनियाभर की दौलत बेकार है । माँ तो माँ है जिसका कोई मूल्य नहीं वह तो अनमोल है ।

विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने कहा कि माँ तो कभी पैदा नहीं होती बल्कि माँ तो अवतरित होती है । बच्चे और माँ जैसा नाजुक, निर्मल, निःस्वार्थ और पवित्र रिश्ता कोई नहीं है । माँ हमेशा अपने बच्चे का कवच बनकर रक्षा करती है । माँ की दुआओं का खजाना कभी कम नहीं होता । माँ के जैसा निःस्वार्थ तो ईश्वर भी नहीं होता । थके बच्चे के लिए लोरियाँ और हारे बच्चे के लिए थपकियाँ केवल माँ के पास होती है । माँ संवेदना है, भावना है, एहसास है । माँ जीवन के फूलों में खुशबू का वास है । माँ मरूस्थल में नदी या मीठा झरना । माँ लोरी है, गीत है, प्यारी सी थाप है, माँ पूजा की थाली है और मंत्रों का जाप है । माँ केवल एक शब्द नहीं अपितु अपने-आप में पूरा संसार है । अपने अरमानों को सुलाकर हमारे सपनों को पूरा करने वाली माँ ही होती है ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]