मतदाता जागरूकता के लिए निकाली गई मशाल रैली

खरगोन, 12 मई 2024। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत 10 मई 2024 को जिला मुख्यालय सहित विकासखण्ड एवं तहसील मुख्यालयों पर मशाल रैली निकाली गई। जिला मुख्यालय में मशाल रैली का आयोजन अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय खरगोन (पुराना कलेक्टर कार्यालय परिसर) खरगोन से किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा ने रैली का शुभारंभ किया और मतदाताओं को 13 मई को मतदान करने की शपथ दिलायी और सारे काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करने का संदेश दिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तरुणेन्द्र सिंह बघेल, एसडीएम भास्कर गाचले, जिला शिक्षा अधिकारी एसके कानुड़े, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग प्रशांत आर्य, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी भारती आवास्या, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री निगवाल, एवं अन्य अधिकारी उपस्थिति थे।

मशाल रैली में बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुए। मशाल रैली में शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्यविभाग, स्थानीय निकाय, महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका सहित अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं शिक्षक व शिक्षिकाएं शामिल हुई। पुराने कलेक्ट्रेट कार्यालय से प्रारंभ मशाल रैली ने नगर भ्रमण कर आम मतदाताओं को संदेश दिया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए और अपनी पसंद की सरकार चुनने के लिए 13 मई को मतदान अवश्य करें।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]