अक्षय तृतीया के मौके पर देवभूमि उत्तराखंड की पवित्र चार धाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। 10 मई को केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट विधिवत रूप से खुल चुके हैं ी
केदारनाथ धाम में चल रही हड़ताल
अपनी मांगों के समर्थन में केदारनाथ धाम में दुकानदारों व होटल व्यवसायियों की हड़ताल चल रही है। इस वजह से केदारनाथ धाम में न तो खाने-पीने के होटल या दुकानें और न ही ठहरने के लिए कोई होटल खुला है। केदारनाथ धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों को हमारी सलाह है कि वे चढ़ाई करने से पहले अपनी जरूरत का सारा सामान जैसे खाने-पीने की चीजें, सुखे मेवे, सुखा भोजन, पानी की बोतल से लेकर रात गुजारने के लिए टेंट या प्लास्टिक की शीट अपने साथ लेकर जरूर जाएं।
ऐसा न करने से संभव है कि केदारनाथ धाम पहुंचने पर आपको रुकने या खाने की समस्या हो सकती है। हां, चढ़ाई करते समय जरूरत से ज्यादा सामान लेकर चढ़ाई करने की कोशिश बिल्कुल न करें। ऐसा करना आपके खुद के लिए और यात्रा के दौरान आपके साथ चढ़ाई करने वाले सहयात्रियों के लिए भी मुसीबत का कारण बन सकता है।
[metaslider id="347522"]