प्याऊ घर में सेवा कार्य के लिए स्काउट्स गाइड्स रोवर्स रेंजर्स को मिला सम्मान

कोरबा, 10 मई 2024। प्याऊ घर के माध्यम से जल सेवा कार्य में सहभागिता देने वाले स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स, लीडर्स तथा संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया।

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डा. सोमनाथ यादव के निर्देश पर कोरबा सहित पूर राज्य में 9 अप्रेल से प्याऊ घरों का संचालन शुरू किया गया था। कोरबा जिले में 10 स्थानों पर प्याऊ घर लगाए गए थे। कोरबा शहर के बुधवारी क्षेत्र में श्रीवास सामाजिक कल्याण समिति तथा कलेक्टोरेट मार्ग पर रोटरी क्लब ऑफ कोरबा के सहयोग से पूरे एक माह तक प्याऊ घर का संचालन किया गया। राहगीरों को मटके का ठंडा पेयजल उपलब्ध कराने के साथ कुछ दिनों के अंतराल पर शर्बत वितरण भी किया गया। शुक्रवार, 10 मई को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, साडा में आयोजित कार्यक्रम में प्याऊ घर के माध्यम से प्रतिदिन जल सेवा कार्य में सहभागिता देने वाले स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स, लीडर्स तथा संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीवास सामाजिक कल्याण समिति के मार्गदर्शक जगदीश श्रीवास ने भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के सामाजिक सरोकार की सराहना की। जिला मुख्य आयुक्त मोहम्मद सादिक शेख, प्राचार्य रणधीर सिंह, सहायक राज्य आयुक्त (गाइड) पुष्पा शांडिल्य ने भी अपनी बात रखी। कार्यक्रम में जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) गनेशी सोनकर, जिला संगठन आयुक्त द्वय डीगम्बर सिंह कौशिक, उत्तरा मानिकपुरी, ब्लॉक सचिव करतला मृगेश पटेल, ब्लॉक संयुक्त सचिव कोरबा नमिता कड़वे, ब्लॉक सहायक सचिव पाली दिनेश पात्रे, गाइड केप्टिन पूर्णिमा भट्टाचार्य, रोवर लीडर राजीव साहू सहित अन्य उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]