BREAKING: एयर इंडिया एक्सप्रेस और क्रू मेंबर्स के बीच सुलह, 25 लोगों नौकरी से निकालने का फैसला वापस…

एयर इंडिया एक्सप्रेस और उनके क्रू मेंबर्स के बीच चल रहे विवाद का अंत हो गया है. दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है और एयरलाइन के संचालन को सामान्य करने पर सहमति बनी है. साथ ही, 25 क्रू मेंबर्स को नौकरी से निकालने का फैसला भी वापस ले लिया गया है. भारतीय मजदूर संघ के सचिव, गिरीश चंद्र आर्य ने बताया कि मुख्य श्रम आयुक्त ने एयर इंडिया एक्सप्रेस संकट को सुलझाने के लिए एक बैठक बुलाई थी. इस बैठक में क्रू मेंबर्स की सभी समस्याओं पर चर्चा की गई और 25 क्रू मेंबर्स को नौकरी से निकालने के फैसले को तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिया गया. अब सभी क्रू मेंबर्स तुरंत अपनी ड्यूटी पर लौटेंगे.

28 मई को एक और बैठक


इसके अलावा, अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए 28 मई को एक और बैठक आयोजित की जाएगी. इस समझौते से एयर इंडिया एक्सप्रेस के यात्रियों को भी राहत मिलेगी, क्योंकि अब उनकी उड़ानें समय पर संचालित हो सकेंगी.

78 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी

इससे पहले एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस को अचानक अपनी 78 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थी. एयरलाइंस के क्रू मेंबर्स सामूहिक रूप से बीमारी की छुट्टी पर चले गए हैं, जिस कारण कंपनी ने 25 क्रू मेंबर्स को नौकरी से निकालने का फैसला लिया था.

कर्मचारियों ने क्यों किया विरोध

खबर है कि एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस में विलय होने वाला है. जिसका कर्मचारी लगातार विरोध कर रहे हैं. दोनों एयरलाइंस के पायलट और केबिन क्रू को लग रहा है कि उनकी जॉब खतरे में है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]