10 वीं बोर्ड परीक्षा में पाली क्षेत्र की अपर्णा चौबे ने बनाई टाप टेन सूची में जगह, 88.33% मिला प्रथम स्थान

कोरबा/पाली, 09 मई। पाली स्थित संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाली के कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में अपर्णा चौबे ने सभी विषयों में विशिष्ट योग्यता के साथ 88.33% अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया है। होनहार छात्रा कु अपर्णा चौबे, दादा शेषनाथ चौबे, दादा, पिता – अर्जुन कुमार, टीचर (शासकीय स्कूल) माता श्रीमती शेफाली चौबे की सुपुत्री है।

इस सफलता से प्राचार्य श्री चूडामणी साहू सहित शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।इन्होने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, विद्यालय के. शिक्षक शिक्षिकों एवं अपने परिश्रम को दिया है।उन्होंने बातचीत में बताया की उसको शुरू से ही पढ़ने में रुचि रही है क्लास 1 ली से 9 वी तक सभी कक्षाओं में अच्छे अंकों से पास हुई है। वह रोज 6 से 7 घंटे पढ़ाई करती थी। आगे पढ़ लिखकर डॉक्टर बनने का लक्ष्य है जिसके लिए निरंतर प्रयास जारी है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]