छत्तीसगढ़ एक्सीडेंट ब्रेकिंग : बाराती वाहन पलटी, देवदूत बन आए जवान…घायलों का प्राथमिक उपचार कर भेजा जिला अस्पताल

कोंडागांव 9 मई। 41वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों ने कैम्प राणापाल के नजदीक अनियंत्रित होकर पल्टी गाड़ी में घायल हुए स्थानीय लोगों के लिए बचाव राहत कार्य चलाया व त्वरित प्राथमिक उपचार दिया।

मिली जानकारी अनुसार दिनांक 09.05.24 को करीब 1130 बजे मर्दापाल थानान्तर्गत राणापाल पुल के नजदीक टाटा 407 गाड़ी जो कि 25 से 30 बरातियों को लेकर झुमरी से लौदीगुरा जा रही थी, अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस दुर्घटना में कुल 10 से 12 यात्री घायल हुयें जिनमें अधिकतर महिलायें थी। दुर्घटना के तुरंत बाद कैम्प कमाण्डर राणापाल की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव का कार्य किया तथा प्राथमिक उपचार देने के बाद कुछ घायलों को अग्रिम उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मर्दापाल और कुछ को कोंडागांव भेजा गया।