बोईदा रासेयो स्वयंसेवकों ने मतदाता मित्र के रूप में किया अतुलनीय कार्य

कोरबा,09 मई 2024। बोईदा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय दिल्ली व क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल के निर्देशक डॉ अशोक कुमार श्रोती,राज्य राष्ट्रीय सेवा योजनाअधिकारी डॉ.नीता बाजपेयी व अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा व जिला संगठक वाई के तिवारी के निर्देशन में तथा प्राचार्य लखन लाल बंजारे के संरक्षण मे,कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार नायक के मुख्य मार्गदर्शन व शासन प्रशासन के निर्देशन में बोईदा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं ने लोकसभा निर्वाचन 7 मई 2024 मतदान दिवस को शासन प्रशासन के विशेष निर्देशन व आदेश में बोईदा,सरईपाली,सिरली,झांझ, कसियाडीह,चोढा,अंडीकछार, रामपुर,उतरदा मतदान केंद्र में आने वाले सभी मतदाता अंधे शिथलांगजन,दिव्यांगजन,वृद्ध जन,शारीरिक अक्षमता दर्शाने वाले उन सभी मतदाताओं को महिलाओं को शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्ति हेतु व उनको विशेष सुविधा प्रदान करने हेतु स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं को मतदाता मित्र के रूप में आदेशित किया गया था जिनके द्वारा बहुत ही प्रशंसनीय व अतुलनीय सेवा देते हुए शारीरिक अक्षमता दर्शाने वाले सभी मतदाताओं को व्हीलचेयर द्वारा व हाथ को पड़कर व सहयोग,सेवा प्रदान करते हुए मतदाताओं को मतदान कराया गया साथ ही शत् प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु लगातार व सतत् मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया गया जिसमें मतदाता मित्र मुख्य रूप से आरती पटेल,प्रतीक्षा गेंदले,पुष्पा पटेल, टीसा मरावी,वीरेंद्र कुमार यादव, लकेश्वर प्रसाद श्रीवास,महेश्वरी पटेल,निर्मलाओग़े,दिव्या कंवर, रितु पटेल,नंदिनी ओग़े,रितु पटेल, सरस्वती पटेल,अंजू रानी,भूपेश पटेल व आदेशित समस्त स्वयंसेवकों ने अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाया साथ ही मुख्य रूप से राजेंद्र कुमार नायक कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना का योगदान सराहनीय रहा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]