नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण (Lok Sabha Elections 2024 Phase 3) में देश के 12 राज्यों की 93 सीटों पर मतदान होगा. इसी चरण में गुजरात की 25 लोकसभा सीटों के लिए मंगलवार 7 मई को मतदान होगा. तीसरा चरण इसलिए भी खास है क्योंकि इस फेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई वीवीआईपी वोटर्स मतदान करेंगे. गुजरात की 26 में से 25 सीटों पर चुनाव होना है क्योंकि सूरत सीट पहले ही बीजेपी निर्विरोध जीत चुकी है. तीसरे चरण में 4.94 करोड़ से ज्यादा मतदाता मतदान करेंगे.
देश के अन्य नागरिकों की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो गुजरात के मूल निवासी हैं, मंगलवार को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पीएम मोदी अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में बने मतदान केंद्र पर अपना वोट डालेंगे.
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार सुबह वोट डालेंगे. पीएम मोदी सोमवार रात ही अहमदाबाद पहुंच जाएंगे और गांधीनगर राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. मंगलवार सुबह 7.30 बजे वोट डालने रानीप के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचेंगे. पीएम मोदी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सारी व्यवस्था कर ली गई है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी 9 बजे बाद अपने परिवार के साथ मतदान करेंगे, इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी 10 बजे के बाद अहमदाबाद में मतदान करेंगी.
इन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा. मंगलवार (7 मई) को देश की 93 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. तीसरे फेज में करीब 120 महिलाओं समेत 1300 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं. बड़े नेताओं में केंद्रीय मंत्री अमित शाह (गांधीनगर), ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना), मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (विदिशा), मनसुख मंडाविया (पोरबंदर), पुरुषोत्तम रूपाला (राजकोट), प्रह्लाद जोशी (धारवाड़), दिग्विजय सिंह (राजगढ़), एसपी सिंह बघेल (आगरा), डिंपल यादव (मैनपुरी) शामिल हैं.
[metaslider id="347522"]